घाटशिला : भाजपा नेत्री सह समाजसेवी डॉ सुनीता देबदूत सोरेन ने गुडाबांदा भाजपा मंडल मंत्री द्विजेन प्रधान के पिता पशुपती प्रधान जो बिते कई दिनों से अस्वस्थ थे ,फिलहाल जमशेदपुर के मर्सी अस्पताल में इलाजरत है, समाचार मिलने पर मर्सी हॉस्पिटल जाकर उनका हाल-चाल जाना, डॉक्टरों से बातचीत कर अपनी ओर से भी बेहतर इलाज के लिए पहल की एवं भगवान से जल्द स्वस्थ होने की कामना कीमौके पर मौजूद रहे – द्विजेन प्रधान, संजीत कुमार एवं उनके परिवार वाले।
Advertisements