नोएडा : पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन मीना के पास आई सीमा हैदर एक बार फिर मां बनने जा रही है। वह सचिन मीना के बच्चे को जन्म देने जा रही है। सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी की चर्चा पहले भी कई बार उठ चुकी है, लेकिन इस बार खबर पक्की है। सीमा और सचिन ने इस बार सबूतों के साथ इस बात का खुलासा किया है। सीमा सात महीने का प्रेग्नेंट है और करीब 2 महीने बाद ही वह पांचवीं बार मां बनने जा रही है। सीमा ने यह भी बताया है कि क्यों उन्होंने इस बात को इस बार इतने दिनों तक छिपाए रखा।
https://www.facebook.com/share/v/15Y6ZrLErd/
सीमा हैदर प्रेगनेंसी किट दिखाकर गुड न्यूज दे रही हैं !! pic.twitter.com/9YhYPUptG0
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 22, 2024
इसी साल मई में नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई सीमा ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में अपने प्रेमी सचिन मीना के साथ रहती है। अवैध रूप से भारत आने की वजह से जुलाई में गिरफ्तार की गई सीमा फिलहाल जमानत पर है। वह अभी भी पुलिस जांच के दायरे में है। दूसरी तरफ उसने राष्ट्रपति के सामने भारतीय नागरिकता के लिए याचिका भी लगा रखी है। इस बीच अब सीमा ने सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया है कि वह एक बार फिर मां बनने जा रही है। उसने बताया है कि उसका सातवां महीना शुरू हो चुका है।
सीमा जानती है कि कई बार उसकी प्रेग्नेंसी की खबरें झूठी निकल चुकी हैं, तो पता नहीं लोग यकीन करेंगे या नहीं, इसलिए उसने इस बार सबूतों के साथ यह दावा किया है। सीमा हैदर ने कैमरे पर प्रेग्नेंसी किट से जांच करके दिखाया कि वह सच में गर्भवती है। फिर उसने तीन ऐसे किट दिखाए और बताया कि आज तक उसने वीडियो बनाने के लिए जांच की, लेकिन असल में वह बहुत पहले से प्रेग्नेंट है। इसके अलावा सीमा ने अपना बेबी बंप भी दिखाया है।