Dhanbad : धनबाद के बैंक मोड़ स्थित मुथूट फाइनेंस में डाका डालने आए डकैतों के संबंध में मंगलवार को एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से कांड नहीं हो पाया. साथ ही अपराधियों ने जब पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू की तो आत्मारक्षार्थ पुलिस ने फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें एक डकैत मारा गया. फिर बाद में दो डकैतों को पकड़ लिए गए और दो अपराधी भागने में सफल रहे. एसएसपी ने बताया कि बैंक मोड़ इंस्पेक्टर पीके सिंह को सूचना मिली कि डकैती हो रही है.*
इंस्पेक्टर की गोली से मारा गया एक डकैत
आनन-फानन में उन्होंने 2 जवानों को साथ लेकर पैदल ही दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. किसी स्तर से इसकी भनक अपराधियों को लग गई और वह कार्यालय से निकलकर फायरिंग करते हुए भागने लगे. इसी क्रम में बैंक मोड़ इस्पेक्टर पीके सिंह ने गोली चलाई, और एक डकैत मारा गया. बैंक मोड़ थाने के दो सिपाहियों ने दिलेरी से काम किया. फायरिंग कर रहे अपराधी के हाथ पकड़ कर धर दबोचा. एस एसपी ने बताया कि अपराधियो के पास से बहुत सारे टूल्स, तीन पिस्टल , इंटरनेशनल नंबर वाले मोबाइल बरामद किए गए है।
पुरस्कृत होंगे सभी पुलिस अधिकारी-जवान
इनके बैग में बाइक के कई नंबर भी मिले हैं, हो सकता है कि अपराध करने के बाद यह गाड़ी का नंबर बदल देते हो. एसएसपी के अनुसार पिछले एक सप्ताह बैंक की रैकी की जा रही थी और सभी धनसार में एक कमरा लेकर रह रहे थे. जो अपराधी पकड़े गए हैं, वह अपना सही नाम -पता नहीं बता रहे है. पुलिस की जांच अभी बहुत शुरुआती दौर में है। इसलिए बहुत कुछ बताना संभव नहीं है. लेकिन उन्होंने कहा कि जिन जिन अधिकारियों और जवानों ने यह साहस का काम किया है, उनको रिवॉर्ड दिया जाएगा. मेरे स्तर से जो होगा मैं तो कर ही दूंगा, बाकि के लिए अनुशंसा भी की जाएगी.