जमशेदपुर : आदित्यपुर-1 स्थित 7LF एल.आई.जी न्यू हाउसिंग कॉलोनी में एक घर से लाखों रुपये के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना 19 जनवरी 2025 की शाम 6:00 से 7:30 बजे के बीच की है, जब अज्ञात चोरों ने घर का ताला खोलकर लॉकर से करीब 7 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए।
पीड़िता अनिषा कुमारी ने दी पूरी जानकारी…..
चोरी की शिकार अनिषा कुमारी के अनुसार, वह 29 जून को बैंगलोर से अपनी माँ के घर आई थीं। गर्भवती होने के कारण उन्होंने अपने सभी गहने भी यहीं रख दिए थे। 28 नवंबर को उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया और फिर एक महीने के लिए अपने ससुराल चली गईं। 25 जनवरी को उन्हें फिर मायके लौटना था, इसी वजह से उन्होंने अपने गहने घर पर ही छोड़ दिए थे।
जानिए कैसे हुई चोरी की वारदात….
19 जनवरी की शाम अनिषा की माँ राशन लेने के लिए घर से निकली थीं। 5:58 बजे वे घर से बाहर गईं और 7:18 बजे वापस आईं, तो देखा कि दरवाजे की कुंडी लगी हुई थी और ताला टूटा हुआ था। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा, तो घर में कोई सामान इधर-उधर नहीं था, बल्कि सिर्फ अलमारी का लॉकर तोड़कर सारे गहने गायब कर दिए गए थे।
चोरी हुए गहनों की सूची…..
सोने के गहने.: हार सेट, नथिया, टीका, दो अंगूठियां, मंगलसूत्र, चैन, कान के झुमके
चांदी के गहने : चार पायल, बच्चे का कंगन, बिछिया, नजरिया
परिवार को घर के लोगों पर शक, फिर भी पुलिस की लापरवाही….
घटना के बाद पीड़िता और उनकी माँ को घर के ही कुछ लोगों पर शक हुआ। उन्होंने अपने दोनों भाइयों और उनके दोस्तों के नाम पुलिस को सौंप दिए। बड़े भाई ने खुद थाने में जाकर पूछताछ करवाई, लेकिन उसके पास से कुछ बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने सिर्फ भाई से पूछताछ की, लेकिन बाकी संदेहास्पद लोगों से कोई सवाल-जवाब नहीं किया।
गवाहों ने संदिग्धों को देखा था…..
मोहल्ले के कुछ लोगों ने चोरी से पहले दो लड़कों को बाइक पर आते-जाते देखा था। एक बच्ची ने बताया कि एक संदिग्ध युवक को वह कई दिनों से घर की रेकी करते देख रही थी। बाद में जब उसे तस्वीरें दिखाई गईं, तो उसने एक लड़के की पहचान भी कर ली।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप…..
चोरी के 18 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। पीड़िता का कहना है कि वह रोज थाने जाती हैं, लेकिन वहां उन्हें सिर्फ अपमान और निराशा ही मिलती है। पुलिस अधिकारी या तो उन्हें अनदेखा कर देते हैं या फिर डांटकर भगा देते हैं।
“दो महीने की बच्ची और बीमार माँ के साथ मैं रोज थाना के चक्कर काट रही हूँ, लेकिन प्रशासन मेरी कोई मदद नहीं कर रहा,” – अनिषा कुमारी
पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द जांच तेज करने और दोषियों को पकड़ने की मांग की है। वहीं, स्थानीय लोगों में भी पुलिस की निष्क्रियता को लेकर गहरी नाराजगी है।