- प्रतिमा विसर्जन दिखाने की बात कह कर युवती को अपने साथ ले गया था नाबालिग…
HAZARIBAGH : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र की मड़मो पंचायत के एक गांव की 20 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है. युवती गांव के ही एक स्कूल की छात्रा है. घटना चार फरवरी की रात की है. युवती के बयान पर विष्णुगढ़ थाने में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें पवन यादव, सोनू कुमार, विक्की कुमार, रेहन कुमार और एक नाबालिग का नाम शामिल है. पुलिस ने शुक्रवार को चार बालिग आरोपियों को जेल, जबकि नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया है।
दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में युवती ने बताया कि वह नाबालिग आरोपी को पहले से जानती है. चार फरवरी की रात 9:00 बजे पीड़िता घर में अकेली थी. उसी समय नाबालिग आरोपी उसके घर पहुंचा और सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन देखने के लिए साथ चलने को कहा. जान-पहचान होने की वजह से पीड़िता उसके साथ चली गयी. नाबालिग आरोपी पीड़िता को मूर्ति दिखाने के बजाय करकटो स्थित ध्वनियाटांड़ के पास एक अर्द्धनिर्मित मकान में ले गया. वहां नाबालिग और चार अन्य आरोपियों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया, जिससे पीड़िता बेहोश हो गयी. पांच फरवरी की सुबह जब होश आया, तो पीड़िता अपने घर पहुंची और घर के दरवाजे के पास जाकर सो गयी. घर का दरवाजा खुलने पर सारी बात अपनी मां को बतायी. इसके बाद पीड़िता की मां विष्णुगढ़ थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)