चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी प्रखंड में तसर बगला के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार चारों लोग घायल हो गए. घायलों में डीपीएस के उलिहातु गांव के सुरे केराई, चुम्बरु केराई, महिला मसला हेस्सा और एक 10 वर्षीय बच्चा शामिल थे. ये सभी मांघे परव मनाकर अपने गांव लौट रहे थे. स्थानीय लोगों ने घायलों को नोवामुंडी स्थित टाटा मेन अस्पताल पहुंचाया।
कामगार कांग्रेस के प्रखंड उपाध्यक्ष बादल बेहरा ने प्रशासन और एंबुलेंस की व्यवस्था में मदद की. अस्पताल में चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल सुरे केराई को मृत घोषित कर दिया. अन्य तीन घायलों का इलाज जारी है.हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
