जमशेदपुर : साकची स्थित एक होटल में मृत पाई गई लड़की का खबर दैनिक भास्कर के न्यूज पोर्टल में मुस्लिम कॉल गर्ल लिखे जाने पर आज़ाद समाज पार्टी ने बिस्टुपुर थाना में दैनिक भास्कर के एडिटर, रिपोर्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई उसके बाद साकची गोलचक्कर में दैनिक भास्कर का सामूहिक बहिष्कार करने का आह्वान किया एवं दैनिक भास्कर की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज किया।

मध्यप्रदेश सरकार के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाली भारतीय सेना के कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानियों का बहन कहने पर मंत्री विजय शाह का आजाद समाज पार्टी ने कड़ा विरोध दर्ज किया। पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष परवेज़ खालिद ने कहा आजाद समाज पार्टी भारतीय सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं करने वाली है मंत्री विजय शाह को कड़ी से कड़ी सजा देने का मांग किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष एजाज अहमद, जिला उपाध्यक्ष फैयाज आलम, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद फिरदौस, जिला महासचिव वसीम अहमद, आसिफ हुसैन, मोहम्मद इस्माइल तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
