दुमका : जिले के जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरमन-सिलान्दा के पास विलिवर्स चर्च के समीप, दो दिन पहले बरामद हुए शव से पर्दा उठ गया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि रविन्द्र मुर्मू की हत्या, उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की है. दोनों आरोपियों ने गला दबाकर हत्या को अंजाम दिया था.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दुमका के जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरमन-सिलान्दा के पास विलिवर्स चर्च के समीप दो दिन पहले जिस युवक का शव बरामद हुआ था. जिसकी शिनाख्त पुलिस ने कर ली है. पुलिस के मुताबिक, धनाडीह गांव के रहने वाले रसीलाल मुर्मू ने शव की पहचान अपने भाई रविन्द्र मुर्मू के रूप में की.
रसीलाल ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि उनके भाई रविंद्र मुर्मू की पत्नी रासमुनि हेम्ब्रम 6 मई से लापता है. रासमुनि हेम्ब्रम का एक प्रेमी राजीव मुर्मू है, जो इसी थाना क्षेत्र के फाड़ासिमल का रहने वाला है. रसीलाल ने आशंका जताई कि रासमुनि हेम्ब्रम और उसके प्रेमी राजीव मुर्मू ने ही मिलकर उनके भाई की हत्या की है. घटनाक्रम के बाद एसपी पीतांबर सिंह खेरवार की ओर से अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन किया गया.
पुलिस ने प्रेमी राजीव मुर्मू और मृतक की रासमुनि हेम्ब्रम से संदेह के आधार पर पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में राजीव मुर्मू और रासमुनि हेम्ब्रम ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
इस मामले में जामा थाना के चौकीदार शिवलाल सोरेन के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हत्या करने के आरोप में कांड संख्या-27/25, धारा-103 (1) भारतीय न्याय संहिता के तहत अंकित की गई है. हत्या मामले में राजीव मुर्मू और मृतक की पत्नी रासमुनी हेम्ब्रम को गिरफ्तार किया गया है- अजीत कुमार, जामा थाना प्रभारी
अनुसंधान करने वाली टीम में एसडीपीओ अमित कच्छप, थाना प्रभारी जामा अजीत कुमार, एसआई अजीत, उपेन्द्र चौरसिया, हवलदार सुरेन्द्र मुर्मू, आरक्षी मंजीत किस्कू और अमित पाण्डेय शामिल थे.