जमशेदपुर : टेल्को क्षेत्र के जेम्को महानंद बस्ती निवासी आस्तिक प्रमाणिक के बड़े बेटे आदित्य प्रमाणिक जो ब्लड कैंसर से।पीड़ित था. मंगलवार को टाटा मेयरबाई अस्पताल में शाम 5:30 के करीब आदित्य ने अंतिम सांस ली, बच्चे की मौत पर समाजसेवी करनदीप सिंह ने गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। करनदीप सिंह ने कहा, “यह घटना न केवल उस बच्चे के परिवार के लिए बल्कि समस्त समाज के लिए एक दुखद संदेश लेकर आई है।
Advertisements
