जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के सोनारी थाना क्षेत्र के टिल्लू भट्टा बस्ती में पुलिस ने अवैध हथियार और नशे के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस की कार्रवाई में सरदार गैंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है और मुख्य आरोपी लखविंद्र सरदार को चाईबासा से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान ठिकानों से 7.65 एमएम की 9 जिंदा गोलियां, एक देशी पिस्टल, तीन लेथ मशीनें, लोहे के औजार, एक भट्टी, 1400 ग्राम गांजा, 2,41,600 रुपये नकद और चार मोबाइल फोन बरामद किए। इसके अलावा बड़ी संख्या में शराब की बोतलें भी मिलीं, जिससे साफ है कि गैंग हथियार और नशे के साथ-साथ अवैध शराब कारोबार में भी सक्रिय था।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई पटना में दर्ज एक मामले की जांच से जुड़ी हुई है। उसी कड़ी में पुलिस की टीम जमशेदपुर पहुंची और गुप्त सूचना पर सोनारी के टिल्लू भट्टा बस्ती में छापेमारी की गई। एसएसपी पीयूष पांडे के निर्देश पर सीएसआर डीएसपी मनोज ठाकुर ने ऑपरेशन का नेतृत्व किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब छह महीने पहले गैंग के सदस्यों ने इलाके में लेथ मशीन लगाई थी और लोगों को बताया था कि वे पास की कंपनी में नट-बोल्ट सप्लाई करेंगे। विश्वास जीतने के लिए मिठाई भी बांटी गई थी। लेकिन अंदर ही अंदर हथियार बनाने का काम शुरू हो गया था. छापेमारी में यह भी सामने आया कि गिरोह अपने ठिकाने तक पहुंचने के लिए एक लॉजिस्टिक्स कंपनी के गोदाम का रास्ता इस्तेमाल करता था। पुलिस ने कंपनी का सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है, जिससे और आरोपियों की पहचान होने की संभावना है।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग मानते हैं कि कई महीनों से बस्ती में संदिग्ध गतिविधियां हो रही थीं, लेकिन किसी ने यह अंदाजा नहीं लगाया था कि यहां मिनी गन फैक्ट्री चल रही है. पुलिस अब सरदार गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है और आने वाले दिनों में और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।