जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत सना कॉम्पलेक्स स्थित कैलाश होटल में 16 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े 5 बजे दो नाबालिग लड़कियों के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को मिलीभगत के साथ अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही साकची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पीड़ित लड़कियां मात्र 12 साल की हैं और एक ही मोहल्ले में रहती हैं। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है। गिरफ्तार आरोपियों में कैलाश मिश्रा (बिहार ग्रीन, सोनारी), करण कुमार राणा (ईटखोरी, चतरा), रौनक कुमार दास उर्फ श्रेयश (कदमा, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4) और तरूण शर्मा उर्फ गोलू (सीपी क्लब, सोनारी) शामिल हैं।
पुलिस ने दोनों नाबालिग पीड़िताओं को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है और कोर्ट में बयान दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। साकची थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। यह घटना शहर में सुरक्षा और नाबालिगों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
