पटना : नीतीश कुमार सरकार ने 9 जनवरी को बिहार पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है. इस क्रम में राज्य के 71 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है. कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि जिलों और रेंज स्तर पर भी व्यापक बदलाव हुए हैं. सुनील कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मुख्यालय बनाया गया है. पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) प्रीता वर्मा को महानिदेशक सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड की जिम्मेदारी दी गई है. एडीजी कुंदन कृष्णन को पुलिस महानिदेशक (अभियान) बनाया गया है।

















































इसके साथ ही वे विशेष शाखा के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे. एडीजी सह बिहार पुलिस अकादमी की निदेशक आर. मलार विजी को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के एडीजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कमजोर वर्ग सीआईडी के एडीजी डॉ. अमित कुमार जैन को अब मद्य निषेध एवं राज्य उत्पाद नियंत्रण ब्यूरो का एडीजी बनाया गया है. उनके पास कमजोर वर्ग सीआईडी के अपर पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. एडीजी (बजट/अपील/कल्याण) कमल किशोर सिंह को रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
बिहार सशस्त्र पुलिस बल के आईजी रंजीत कुमार मिश्रा को साइबर अपराध एवं सुरक्षा इकाई का आईजी बनाया गया है. कोसी क्षेत्र के आईजी मनोज कुमार को पटना मुख्यालय का आईजी बनाया गया है. साइबर क्राइम के डीआईजी संजय कुमार को बीएसएपी का आईजी बनाया गया है. विवेकानंद को पूर्णिया क्षेत्र का आईजी, गया के एसएसपी आनंद कुमार को पटना का डीआईजी (विधि-व्यवस्था) बनाया गया है. सारण के एसपी कुमार आशीष को कोसी क्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है।





