बिहार के गया जिले की एक घटना इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा में है जहां शादी मे घर के बाहर जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था. दुल्हन अपने दूल्हे के गले में जयमाला डालने जा रही थी तभी एक हादसा हो गया जिसमे पास के मकान का छज्जा नीचे आ गया. छज्जे पर उस वक्त 20 महिलाएं और बच्चे थे. घटना सामने आया है. छज्जा टूटने से लोग जमीन पर गिरते नजर आ रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हो रहा है.
जयमाला के दौरान ग्राउंड के आस-पास बने घरों की छत और छज्जों पर से पड़ोस के लोग भी जयमाला कार्यक्रम को देख रहे थे। एक घर के छज्जे में डेढ़ दर्जन से ज्यादा महिलाएं और बच्चे खड़े हुए थे. अचानक से छज्जे टूट जाता है. महिलाएं और बच्चे एकदम से नीचे आ गिरते हैं. यह पूरी घटना क्रम कैमरे में रिकॉर्ड हुई है.
इस घटना में 20 महिलाओं की चोट आई हैं. कुछ को हल्की चोटें आई हैं. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है. लोगों ने बताया कि छज्जा पर क्षमता से अधिक भार होने के कारण वह नीचे आ गिरा है.