हाजीपुर से विवेक तिवारी की रिपोर्ट : लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पोंझिया में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. मारपीट के दौरान एक महिला के पेट को हसुली से काट दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 3 अक्टूबर के दिन कल्याणी देवी के पुत्र अपने घर का रंग पेंट कर रहा था तभी पड़ोस के शशिकांत ठाकुर, रविकांत ठाकुर, कंचन देवी और खुशबू देवी के द्वारा कल्याणी देवी के पुत्र रंजन कुमार बिट्टू के ऊपर लाठी डंडा एवं हसूली से वार कर दिया. जिसे बचाने गए कल्याणी देवी के उपर शशिकांत ठाकुर ने हसुली से वार कर दिया. जिसमें कल्याणी देवी का पेट कट गया. वही आरोप है कि रविकांत ठाकुर ने हथियार के बल पर कल्याणी देवी के गले से सोने की चैन छीन ली।
https://www.facebook.com/share/v/4u3K2yiYCHPN1En7/
आनन फानन में परिवारजनों के द्वारा घायल को रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां स्थिती नाजुक देखते हुए घायल को हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिसके बाद कल्याणी देवी के द्वारा लालगंज थाना में इसकी लिखित शिकायत की गई है. जहां शिकायत के उपरांत लालगंज पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।