भारत-पाकिस्तान : पाकिस्तान के करांची की रहने वाली सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर 10 जून को भारत आने वाला है. इसको लेकर जहां एक तरफ सीमा हैदर की परेशानी बढ़ गई है वहीं सीमा का प्रेमी सचिन भी कम परेशान नहीं है. आखिर वह क्यों आ रहा है और उसकी किस तरह की योजनाएं हैं. इसको लेकर सभी परेशान हैं।
यू-ट्यूब चैनल पर की है पुष्टी….
पाकिस्तान में चलने वाले यू-ट्यूब चैनल पर गुलाम हैदर ने भारत आने की पुष्टी की है. उसने साफ कहा है कि वह 10 जून को भारत आ रहा है. उसने इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है।
नोएडा की अदालत में पेश होगा गुलाम…
गुलाम हैदर के बारे में बताया जा रहा है कि उसने अपने वकील मोमिन मल्लिक के माध्यम से नोएडा के सूरजपुर की अदालत में सीमा हैदर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इस बीच वह कोर्ट को बताएगा कि सीमा हैदर उसकी पत्नी है और बच्चों पर भी अपना दावा करेगा. अब कोर्ट क्या फैसला देती है. इसपर ही लोगों की निगाहें टिकी हुई है।
एक साल से भारत में रह रही है सीमा….
सीमा हैदर पिछले एक साल से भारत से प्रेमी सचिन के साथ नोएडा के रबूपुरा में रह रही है. सीमा के साथ उसके चार बच्चे भी है. सचिन और सीमा दोनों ही इस प्रेम कहानी से संतुष्ट हैं।
Advertisements