जमशेदपुर : उज्जैन में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली रेलिंग तोड़कर चंबल नदी में गिर गई. इस हादसे में 12 बच्चे नदी में गिर गए. इनमें से 11 को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला. एक बच्चा अभी लापता है. चार बच्चों को गौतमपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई. हादसा इंगोरिया के पास देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ. मृतकों में पृथ्वी राज (16) और वंश (8) शामिल हैं. वहीं अमीश (10) और अंश (6) को इंदौर रेफर किया गया. वहीं शुभम चौहान नाम के एक बच्चा लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है।

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, 12 साल के बच्चे ने ट्रैक्टर में लगी चाबी घुमा दी. जिससे ट्रैक्टर स्टार्ट होकर आगे बढ़ गया और नदी में गिर गया. पहले स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीईआरएफ की टीमें भी रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं. ट्रैक्टर-ट्रॉली को क्रेन की मदद से नदी से निकाल लिया गया है।



