जमशेदपुर : जमशेदपुर के बारीगोडा की रहने वाली रिंकी देवी जो की घरों में जा कर जाड़ू पोंछा का काम करती है उससे मनीष कुमार सिंह नामक एक व्यक्ति जिसके यहाँ वो जाड़ू पोंछा का काम करती थी उसी ने इन्श्योरेन्स कराने के बहाने पहले महिला का पैन कार्ड बनवाया फिर उसके दस्तखत लेकर कई घरेलू उपकरण फाइनैन्स कराए जब बैंक वालों ने रिंकी देवी को फोन कर इन्स्टॉल्मेन्ट भरने को कहा तब उन्हें इस बात का पता चला जब उसने यह बात मनीष से पूछा तो उसने कहा की इन्स्टॉल्मेन्ट वो भर देगा, पर जब महिला ने उसके साथ धोखा करने का विरोध किया तो वो उससे काम से निकाल दिया और कहा की अब इन्स्टॉल्मेन्ट भी नहीं भरेगा और घर खाली करके भाग गया. अब महिला दर दर भटक के न्याय की गुहार लगा रही है, उसने SSP जमशेदपुर के नाम ज्ञापन भी सौंपा है।
Advertisements