जमशेदपुर : पूर्व आईपीएस अधिकारी JCA के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का निधन का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि आज सुबह पूजा करने के उनको बैचनी सा महसूस होने लगा। उसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। वे बीसीसीआई में भी अपना सेवा दे चूकें है। उनके मौत से पूरे क्रिकेट जगत और उनके चाहने वाले में शोक की लहर है। वह 62 वर्ष के थे. 6 जुलाई 1960 को उनका जन्म हुआ था. अमिताभ चौधरी दो माह पहले झारखंड लोक सेवा आयोग के चेयरमैन पद से रिटायर हुए थे. वह झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे. चौधरी भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष और सचिव भी रहे थे. एक कुशल खेल प्रशासक के रूप में पूरे देश में उनकी अलग पहचान थी.रांची का जेएससीए स्टेडियम बनवाने में उनका सबसे अहम योगदान माना जाता है.झारखंड के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी में गिने जाते थे.चौधरी ने कल स्वतंत्रता दिवस पर जेएससीए स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. रांची के एसएसपी के रूप में उनके कार्यकाल को बेमिसाल उपलब्धियों के लिए जाना जाता है. उन्होंने दो बड़े गैंगस्टर सुरेंद्र बंगाली और अनिल शर्मा को गिरफ्तार किया था. उनकी अगुवाई में रांची में दो कुख्यात अपराधी एनकाउंटर में मारे गए थे. उनकी पत्नी निर्मला अमिताभ चौधरी भी आईपीएस हैं. जेपीएसी के चेयरमैन के तौर पर सिविल सेवा की 7 वीं से लेकर 10वीं परीक्षा का रिजल्ट रिकॉर्ड समय में जारी करने का श्रेय भी उनके नाम रहा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
SAD NEWS : दिल का दौरा पड़ने से पूर्व आईपीएस अधिकारी JCA के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का निधन
Advertisements