सरायकेला/जमशेदपुर : जिले में एक बार फिर से एसपी कार्यालय ने जिले के तीन इंस्पेक्टरों के तबादले की अधिसूचना जारी कर दी है. इस कड़ी में 1994 बैच के दरोगा राजेन्द्र प्रसाद महतो को आदित्यपुर का नया थानेदार बनाया गया है. राजन कुमार को सीसीआर में भेजा गया है. वहीं सीसीआर में पदस्थापित श्रीनिवास सिंह का पदस्थापन अभियोजन कोषांग में किया गया है. इससे पूर्व राजेन्द्र महतो का पदस्थान अभियोजन कोषांग में था. इससे पूर्व एसपी ने सरायकेला के थानेदार नीतीश कुमार को लाइन हाजिर किया था. उसके बाद अचानक आदित्यपुर के थानेदार को बदले जाने से पुलिस महकमे में चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है।
Advertisements