हल्द्वानी : हल्द्वानी में पुलिस ने किराए के एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक महिला समेत एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. घर के अंदर कई आपत्तिजनक सामान भी पुलिस ने बरामद किया हैं. पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात उ.नि. दीपा भट्ट, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुखानी क्षेत्र में स्थित भट्ट कॉलोनी फेस-1 के एक मकान में दबिश दी, जहां टीम को एक महिला और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले. उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई. टीम ने मौके से पुरुष ग्राहक और देह व्यापार कराने वाली महिला सरगना को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में देह व्यापार कराने वाली महिला ने बताया कि, उसने यह मकान 15 हजार रूपए माह किराए पर लिया है, जिसमें वह देह व्यापार का धंधा चला रही थी. महिला ने बताया कि पंचायत घर निवासी एक महिला उसे देह व्यापार के लिए महिलाएं उपलब्ध कराती थी. जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने मुक्तेश्वर निवासी पीड़ित महिला को रेस्क्यू कर काउंसलिंग कराने के पश्चात उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. जबकि मकान मालिक को किरायेदार का सत्यापन न करने पर 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत ₹5000/-रु. का नगद चालान किया।
पुलिस ने पुरुष ग्राहक निवासी आवास विकास कॉलोनी काठगोदाम और देह व्यापार कराने वाली महिला निवासी मोहल्ला सराय नसरुल्लाह थाना व जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार किया, जिनके विरुद्ध थाना मुखानी में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
JAMSHEDPUR-BREAKING : मानगो दोहरे हत्याकांड के आरोपी कुख्यात राजू चौड़ा के घर पुलिस ने बोला धावा…कई वाहन किया ज़ब्त।