जमशेदपुर : शहर में लगातार डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने में जमशेदपुर पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है। लगातार लूटपाट की हो रही घटनाओं के उद्वेदन के लिए जिला पुलिस ने SIT का गठन किया था। पुलिस ने पिछले महीनो में तकरीबन 20 कांडों को अंजाम देने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को धर दबोचा। जिनके पास से 0.315 बोर का एक देशी कट्टा, दो गोली, फोर्ड आईकन कंपनी का कार (JH 05Q 9998), क्वालिस कार (JH 05B 74241), बोलेरो (JH 13B 1204), मारूति ओमनी (JH 05BB 05801, 55 पेटी विभिन्न ब्रान्डो का विदेशी शराब, 8 विभिन्न कम्पनियो का मोबाईल, एक ताला काटने वाला कटर कैची एवं दो मोटा साबल पुलिस ने बरामद किया है।
गुरुवार को एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता में इसका खुलासा करते हुए उनके कारनामों का भी खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों में मुख्य रूप से जुगसलाई थाना क्षेत्र के मो राजू उर्फ बिजय मुण्डा, मो अफजल, सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के दिलीप कालिन्दी, अंकित करण, साकची थाना क्षेत्र के राज सिंह उर्फ कोदु सरदार उर्फ कहू, गोईलमुरी थाना क्षेत्र के सीमा सिंह उर्फ लड्डू सिंह, सराईकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के लालटू गोराई ओर खिरोद गोराई के नाम शामिल हैं।
यह गिरोह जमशेदपुर में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस एक घटना को सुलझाने में लगी रहती थी, तो यह गिरोह दूसरे कांड को अंजाम देकर एक तरह से पुलिस को चुनौती दे रहा था। हालांकि जिला पुलिस ने चुनौती का सामना करते हुए आरोपी को डकैती की घटना को अंजाम देने से पूर्व गिरफ्तार कर लिया।इस गिरोह ने 20 घटना को अंजाम दिया है।
एसएसपी किशोर कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि जमशेदपुर पुलिस एक लूट के गिरोह का उद्भेदन किया है।विगत कुछ महीनों में जमशेदपुर जिला एवं सीमावर्ती जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रो शराब दूकानों में लूट, चोरी की घटना हो रही थी।जिसके उद्देदन के लिए एक एस आईटी का गठन किया गया।एसआईटी मानवीय ओर तकनीकी आधार पर आई सूचनायें एकत्रित की जा रही थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि एक बोलेरो में 6- 7 अपराधकर्मी सवार है और वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए शहर में घूम रहे है। सूचना पर एसआईटी की टीम सभी थानो को अलर्ट करते हुए चेंकिग में जुट गई। इसी बीच गालुडीह थाना क्षेत्र स्थित NH 33 पर सालबनी मोड़ के निकट एक बोलेरो को पकड़ा गया जिसमे मो अफजल, मो राजू उर्फ बिजय मुण्डा, दिलीप कालिन्दी एवं अंकित करण को पकड़ा गया वही तीन अन्य अपराधी फरार हो गये। तलाशी के क्रम में यह पाया गया कि ये लोग पुनः डकैती की योजना बनाकर डकैती करने जा रहे थे और इसी दौरान पकड़े गये। पकड़ाये बोलेरो से डकैती की घटना को अंजाम देने कब लिए रखे गये, देसी कट्टा, गोली, कटर कैची, साबल, आदि बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अपराधियो ने पूछताछ अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि अपना अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि ये जमशेदपूर जिला के कदमा, सोनारी, टेल्को, विष्टुपुर, साकची, सिदगोड़ा, घाटशिला, मउभण्डार, सीतारामडेरा, गोविन्दपुर, विरसानगर, मानगो, एमजीएम, कदमा में तथा सरायकेला खरसावाँ जिला के आदित्यपुर, गमहिरया, चाण्डिल, सरायकेला और चाईबासा जिला के चक्रधरपुर तथा उड़ीसा राज्य के विभिन्न थाना क्षेत्रो में लूट, चोरी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियो के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उपरोक्त थानो से लूटे गये काफी मात्रा में शराब एवं कांड में उपयोग किये जाने वाले सामान सहित अन्य समान बरामद किया गया।