LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारत में दुनिया का पहला फ्लेक्सिबल गेमिंग OLED TV लॉन्च किया है। अगर साइज की बात करे तो यह टीवी को 42 इंच से 97 इंच साइज में उपल्ब्ध है। यह दुनिया की एकमात्र 8K ओएलईडी जेड3 सीरीज, ओएलईडी इवो गैलरी एडिशन जी3 सीरीज, ओएलईडी इवो सी3 सीरीज, ओएलईडी बी3 और ए3 सीरीज टीवी शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो एलजी का OLED 1,19,990 रुपये से शुरू होगा जो अधिकतम 75,00,000 रुपये तक हो सकता है।
Advertisements