पहला राउंड : कुल 5 मैच हुआ जिसमे आर के स्पोर्टिंग, स्ट्राइकर इलेवन, ॐ साई , लिवरपुल और आखिरी मैच में वीर इलेवन ने जीत हासिल किया।
जमशेदपुर : मैच में बतौर अतिथि सत्येंद्र कुमार, वीर सिंह, अभिनव सिंह उपस्थित रहे जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए सभी को खेल भावना के अनुसार खेलना चाहिए साथ ही एक दूसरे का सहयोग करेंगे क्योंकि वर्तमान समय में राज्य एक तरफ नशा में लिप्त होते जा रहा है जिसमे खासकर युवा वर्ग प्रभावित हो रहे है इस लिए भोजपुरी नव चेतना मंच द्वारा आयोजित भोजपुरिया क्रिकेट लीग के माध्यम से खेल को बढ़ावा दे खेल के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ाने का प्रयास करते है और उन्ही खिलाड़ियों में से चयनित खिलाड़ी को प्रतोत्साहित करने का कार्य भी भोजपुरी नव चेतना मंच द्वारा किया जाता है।
इससे पूर्व दस टीमों में 5 टीम बाहर हो गई जिसमे पुलिस टीम , बजरंग वारियर्स ,प्रिंस 11, बि बि स्पोर्टिंग, आर एन 11 की टीम हारकर बाहर हो गई , कल से दूसरे राउंड का मैच शुरू होगा जिसमे लॉटरी पद्धति द्वारा एक दूसरे टीमों के साथ मैच खेला जाएगा अब तक टोटल 16 टीम बची है जिनके बीच मैच खेला जायेगा हार दिन मैच का रोमांच बढ़ते जा रहा है।
सफल आयोजन में मुख्य रूप से अप्पू तिवारी, हैपी सिंह, चाणक्य शाह, जय प्रकाश सिंह, चितरंजन सिंह, विकास कुमार, रोहित शर्मा, रौशन, धीरज, बादल कुमार, सुमित कुमार, बमबम कुमार, शक्ति कुमार समेत अन्य लोग भी अपनी सराहनीय भूमिका निभाए।