CHAIBASA : एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट की चपेट में आकर बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। घटना चाईबासा के टोन्टो थानाक्षेत्र अंतर्गत या जंगल की है। गौरतलब है कि एक हफ्ते में आईईडी ब्लास्ट की यह दूसरी घटना है। पिछले दिनों आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से गोइलकेरा जंगल में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। ताजा घटना में तेंदू पत्ता चुनने जंगल गए बुजुर्ग कांडे लागुरी आईईडी बम की चपेट में आ गया।
मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के बिछाए आईईडी बम की चपेट में आकर 50 वर्षीय कांडे लागुरी का दोनों पैर और पेट का भाग उड़ गया। घटनास्थल पर ही कांडे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची है।
Advertisements