जमशेदपुर: राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी फार्मेसी तथा पारा मेडिकल संस्थानों में नामांकन के लिए आयोजित होनेवाली पारा मेडिकल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि घाेषित कर दी गयी है। इसमें शामिल होने के लिए शुक्रवार से आनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हाे गयी है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन में 26 से 27 जून तक किसी प्रकार का संशोधन कर सकेंगे। यह प्रवेश परीक्षा 16 जुलाई को दाे सत्राें में आयोजित की जाएगी। सामान्य, इडब्ल्यूएस व पिछड़ी जाती के लिए आवेदन शुक्ला 900 रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि अनुसूचति जाति, अनुसूचित जनजाति के साथ ही सभी काेटी के महिलाओं के लिए शुल्क 450 रुपए निर्धारित किया गया है।
दो सत्राें में आयाेजित हाेगी परीक्षा:
इंटरमीडिएट स्तरीय पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तथा मैट्रिक स्तरीय पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा अपराह्न दाे बजे से साढ़े चार बजे तक आयोजित की जाएगी। दोनों परीक्षाओं में 150-150 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। इंटरमीडिएट स्तरीय पाठ्यक्रमों में दो वर्ष तीन माह का फार्मेसी डिप्लोमा तथा दो वर्षीय पारा मेडिकल डिप्लोमा शामिल है। इसी तरह, मैट्रिक स्तरीय पाठ्यक्रमों में ड्रेसर, मेडिकल लैब अटेंडेंट तथा रेडियोग्राफर अटेंडेंट शामिल हैं।