संवाददाता | शिबू कुमार रजक/ दुमका : सीआरसी रांची एवं जिला प्रशासन दुमका के संयुक्त सहयोग से आयोजित पर्पल कार्यक्रम दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए एक सशक्त मंच साबित हुआ। कार्यक्रम के दौरान पैरालिंपिक कमेटी ऑफ झारखण्ड द्वारा खिलाड़ी खोज अभियान के तहत विशेष स्टॉल लगाया गया, जहां दिव्यांग प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें विभिन्न पैरा खेलों से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई।
स्टॉल के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से पहुंचे दिव्यांग खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक पंजीकरण कराया और पैरा खेलों में भाग लेने की इच्छा जताई। बड़ी संख्या में हुए पंजीकरण से कार्यक्रम की सफलता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
पैरालिंपिक कमेटी ऑफ झारखण्ड के पदाधिकारियों ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य राज्य में छिपी दिव्यांग खेल प्रतिभाओं को सामने लाकर उन्हें राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के अवसर उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर पैरालिंपिक कमेटी ऑफ झारखण्ड के सचिव कुमार गौरव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, कमेटी प्रत्येक प्रतिभाशाली खिलाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण व मंच उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम में कमेटी के मुख्य सदस्य अजित कुमार, बजरंगी प्रियरंजन सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन एवं सीआरसी रांची के सहयोग से आयोजित इस पर्पल कार्यक्रम को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से खिलाड़ी खोज अभियान को और अधिक व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा, ताकि झारखण्ड से अधिक से अधिक दिव्यांग खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना सकें।
