जमशेदपुर (संवाददाता)। टाटा स्टील के वेंडर आरिया एरियल प्लेटफॉर्म्स प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में 37वें नेशनल सेफ्टी मंथ के अवसर पर सड़क सुरक्षा को लेकर एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शनिवार को डिमना चौक के समीप आयोजित हुआ, जिसमें स्थानीय ट्रैफिक पुलिस का सराहनीय सहयोग रहा।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा सुरक्षित और जिम्मेदार ड्राइविंग के महत्व को समझाना था। अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस एवं कंपनी प्रतिनिधियों ने यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल और मिठाई देकर सम्मानित किया, वहीं बिना हेलमेट चल रहे दोपहिया चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानपूर्वक जागरूकता संदेश दिया गया।

















































इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह यातायात नियमों का पालन कर अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। उन्होंने यह भी बताया कि छोटी-सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि सुरक्षा और जागरूकता का संदेश केवल उद्योग या कंपनी परिसर तक सीमित न रहकर सामान्य जनता तक पहुँचना चाहिए। इसी उद्देश्य से स्थानीय पुलिस प्रशासन से परामर्श कर संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया गया, जिसे आम लोगों का अच्छा समर्थन मिला।
अभियान के माध्यम से नागरिकों से अपील की गई कि
- “एक सड़क, एक परिवार” की भावना को अपनाते हुए वाहन सम्मानपूर्वक और जिम्मेदारी से चलाएँ।
- हमेशा सेफ्टी हेलमेट का प्रयोग करें, कार चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएँ और कभी भी शराब पीकर वाहन न चलाएँ।
इस अवसर पर कंपनी की ओर से संजीव झा, मोहम्मद सेराज, आशीष कुमार सिंह, सोनी सिंह, निरुपम, मोती, एकलाख आरिफ, अरमान सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति निरंतर जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।





