जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन का श्राद्धकर्म आज संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित संस्कार भोज में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ शामिल हुए। पूरे राज्य मंत्रिमंडल के भी उपस्थित हुई .
स्व. शिक्षा मंत्री के पैतृक आवास के समीप भव्य वाटरप्रूफ पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसमें एक साथ 10 हज़ार लोग बैठकर संस्कार भोज में शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए आवास के पास ही हेलीपैड बनाया गया है।
कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। पूरे कोल्हान से पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि श्रद्धालुओं और आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वीआईपी अतिथियों के लिए अलग पंडाल बनाया गया है, जबकि स्व. रामदास सोरेन के कुटुंब और स्थानीय लोग दूसरे पंडाल में संस्कार भोज में शामिल हुए।