जमशेदपुर : धनतेरस के शुभ अवसर पर पतंजलि जिला समिति द्वारा नैना – नेहा कंपलेक्स साकची में पतंजलि पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रहे भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा ने कहा कि पुस्तकालय ज्ञान की चक्षु खोलती है। महर्षि पतंजलि प्रणीत योग दर्शन में स्वाध्याय पर विशेष बल दिया गया है। न केवल योगियों के लिए वरन् संपूर्ण मानव जगत को स्वयं और राष्ट्र के कल्याण के लिए स्वाध्याय अवश्य करना चाहिए। एक अच्छी पुस्तकालय इसमें मदद करती है। इस अवसर पर पतंजलि सोशल मीडिया जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि दीपावली में हम सभी लक्ष्मी और गणेश की पूजा करते हैं। अष्ट लक्ष्मी में एक लक्ष्मी विद्या लक्ष्मी भी है और गणेश स्वयं बुद्धि के देवता हैं। पुस्तकालय के उपयोग से विद्यालक्ष्मी की प्राप्ति होगी जिसे कोई चुरा नहीं सकता। पतंजलि पुस्तकालय को उद्घाटन के साथ कुबेर पूजन और वैदिक हवन का भी आयोजन किया गया। समारोह के सफल आयोजन में पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी रवि नंदन कुमार, वरिष्ठ योग शिक्षक शिव प्रसाद सिंह, अजय वर्मा, युवा कार्यकर्ता देव शंकर, अमित कुमार, राकेश कुमार, रविंद्र प्रसाद सिंह, ब्यूटी, अलीशा, मंटू कुमार एवं अन्य का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।