- कुल नौ महिला शक्ति को प्रदान किया गया “महिला सामर्थ्य सम्मान”…
जमशेदपुर : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, पूर्वी सिंहभूम के महिला आयाम के द्वारा जागृति -भाग 3 का आयोजन तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में किया गया। इस सम्मेलन के अंतर्गत नवदुर्गा के प्रतीकात्मक रूप को ध्यान में रखते हुए 9 सशक्त महिलाओं को महिला सामर्थ्य सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बीपीएम हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका रंजीता गांधी और प्रतिष्ठित समाज सेवी रत्ना भट्टाचार्या जी उपस्थित थी।
महिला सामर्थ्य सम्मान से सम्मानित होने वाले नाम निम्नलिखित रहे :–
1)कमलेश सिंह – पचपन बार रक्तदान करने के लिए ।
2) रीतिका राणा – पशुओं और जानवरों की रक्षा सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कार्य करती हैं ।
3) रिमी वर्मा – निशुल्क रूप से लोगों को साहित्यिक मंच प्रदान करती हैं और उनके लेखन कौशल को परिष्कृत करती हैं।
4) सी एच माधुरी शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करती हैं और उनके क्रोशिया कार्य के लिए उन्हें पांच बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है ।
5)डॉक्टर प्रिया गुप्ता एक प्रतिष्ठित शेफ हैं और ऑर्गेनिक फूड की दिशा में उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया है ।
6)एडवोकेट बबीता सिंह महिलाओं को निशुल्क कानूनी सेवा प्रदान करती हैं और उन्हें कानूनी सलाह देते हैं ।
7)रीमा भट्टाचार्य – ये नेत्रहीन विद्यार्थियों को पढाती हैं और उनका सहारा देती हैं।
8)अनीता मारवाह- यह साधनहीन बच्चों की मदद करती हैं और उनको आगे बढ़ने का हौसला देती है ।
9) डॉली परिहार- इस अवसर पर शहर की लोकप्रिय साहित्यकार डाॅली परिहार को भी सम्मानित किया गया । डाॅली परिहार स्वयं में हौसला शब्द का पर्याय हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया।अतिथियों का परिचय सह सम्मान का कार्यक्रम हुआ और अतिथियों को अंग वस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर उनका अभिनंदन किया गया। ग्राहक गीत का सुमधुर गायन किया ग्राहक पंचायत की सदस्य डॉली परिहार ने और संगठन मंत्र का वाचन किया महिला आयाम सह प्रमुख रीना परितोष जी ने।
प्रांत पर्यावरण आयाम प्रमुख डॉक्टर अनीता शर्मा ने ग्राहक पंचायत संगठन के उद्देश्य और उसके विभिन्न आयामों का विस्तृत परिचय दिया। प्रांत उपाध्यक्ष एंजेल उपाध्याय जी ने बताया कि आज के संदर्भ में महिलाओं की भूमिका और विविध आयाम क्या हैं ? उन्होंने महिलाओं को प्रेरित किया कि वो एक दूसरे की सराहना करें। मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापिका रंजीता गांधी ने कहा कि समाज आज करवट ले रहा है तो इसलिए क्योंकि स्त्रियों ने स्वयं की क्षमता को पहचानना सीख लिया है और घर की चहारदीवारी से बाहर निकल कर अपने सामर्थ्य के अनुसार समाजहित का कार्य कर रही हैं। इन्होंने कहा कि
ग्राहक पंचायत के द्वारा ऐसी नौ महिलाओं को सम्मानित करना निस्संदेह एक प्रशंसनीय पहल है। लक्ष्मी नगर और बीपीएम स्कूल के विद्यार्थियों ने नारी सुरक्षा और बाल विवाह पर एक बहुत ही प्रभावशाली नाटिका प्रस्तुत किया, जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की। सरिता जी ने अपना वक्तव्य देते हुए बताया कि महिलाओं को भी सामाजिक दायित्व का भान होना चाहिए।
अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह जी ने कहा कि महिलाएं अपनी शक्ति और अपनी ऊर्जा को पहचानें और समझें । उनकी भागीदारी सकारात्मक हो तो हमारा राष्ट्र विश्व गुरु अवश्य बनेगा। प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर कल्याणी कबीर ने कहा कि महिलायें मां दुर्गा की भांति अपनी शक्ति और सामर्थ्य को पहचानें और अपनी पूरी उर्जा और समर्पण के साथ राष्ट्र और समाज के लिए कार्य करें।
प्रांतीय महिला आयाम प्रमुख रूबी लाल ने सभी को धन्यवाद अर्पित किया। पूर्वी सिंहभूम उपाध्यक्ष कृष्णा सिन्हा ने शांति मंत्र और राष्ट्रगान के साथ इस सम्मेलन को समापन बिंदू तक पहुंचाया । इस महिला सम्मेलन का बहुत ही बेहतरीन संचालन किया सदस्य आरती शर्मा ने।
समारोह को सफल बनाने में पूर्वी सिंहभूम के सचिव शंभू जयसवाल, चंचल लकड़ा,वी प्रभु , रीना परितोष, रूपा कुमारी, नीतू सिंह ,शर्मिला सिंह , सीमा सिन्हा, अनी अमृता, वंदना सिंह, सुष्मिता सरकार ,मीरा गुप्ता, आशा गुप्ता ,सपना तिवारी ,ममता, रिमी वर्मा, विजयलक्ष्मी वेदुला , मुस्कान ,नव्या ,विकी, इच्छा, बबीता इत्यादि की गरिमामयी उपस्थिति रही।