जमशेदपुर : शनिवार की रात मानगो थानांतर्गत रोड नंबर 5 के पास से टेंपो चालक से मोबाइल फोन एवं पैसों की हुई छिनतईmके मामले के फरार आरोपी मो गुलबाज आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से छीना गया मोबाइल फोन व पैसे के साथ ही लोहे का एक पंच भी बरामद कर लिया है. वहीं वारदात में शामिल दूसरे अपराधी की अभी तलाश की जा रही है. बताते चलें कि शनिवार को रात नौ सवा नौ बजे के करीब रोड नंबर 5 के पास दो अपराधी एक टेंपो चालक से उसका।मोबाइल फोन एवं पैसे छीन कर फरार हो गये थे. लेकिन उनमें से एक को थाना के गश्ती दल ने दौड़ाकर पकड़ लिया था.।पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम गुलबाज आलम बताया जो रोड नंबर 10 के मदीना मस्जित के पास का रहने वाला है उसने भागे अपराधी का नाम वाजिद बताया है जो बावनगोड़ा का निवासी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार मो गुलबाज पूर्व में भी चोरी की घटना में जेल जा चुका है, जिसमें अभी वह जमानत पर है. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गुलबाज को गिरफ्तार करने वाले गश्ती दल में सअनि भरत रमानी के साथ आरक्षी कालाचंद्र साह एवं दिलीप कुमार उपाध्याय शामिल थे।
Advertisements