जमशेदपुर : श्री श्री शीतला माता मंदिर समिति गाडाबासा बागबेड़ा स्थित मंदिर प्रांगण में मंदिर समिति द्वारा फगुआ मिलन समारोह का आयोजन किया गया , उक्त मिलन समारोह में जुटे कई गणमान्य लोग लिए देहाती फगुआ का आनंद भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, दीपक अग्रवाल, बागबेड़ा थाना प्रभारी प्रवेश लाल जी ,कमलेश दुबे,प्रकाश विश्वकर्मा, प्रमोद सिंह, अभिजीत दत्ता, सुमन शांडिल्य,अप्पू तिवारी संजय मलाकार, भाजपा संजय सिंह, श्रीनिवास तिवारी, मुन्ना चौबे, चिंटू सिंह,भाजपा नेता धीरज पासवान, समेत अन्य ने शिरकत किया।
बलिया से आए ब्यास कन्हैया सिंह ने बंगला में उड़े ला अबीर… ने स्वर के जादू से सभी का मन मोहा तो ब्रह्मपुर से आए सोनू दुलरुआ ने बाबा हरिहर नाथ बाबा हरिहर नाथ गायन से प्रस्तुति दी तो पूर्व मंत्री ने पर्व को सादगी से मनाने के लिय नशा से दूरी बनाने की बात कहते हुए लोक कला में इसे भी उचित स्थान देने की बात कही ताकि एसे आयोजन कर मिट्टी की खुशबू और लोगो की अपनी भाषा और सभ्यता का प्रचार प्रसार होता रहा है और इस गायन भी भगवान को भक्ति झलकती है लोग ईश्वर की आराधना और प्राथना करते है ताकि क्षेत्र में शांति कायम रहे.
फगुआ समारोह में मुख्य आयोजनकर्ता के रूप में कन्हैया सिंह, आनंदी ओझा, महेश सिंह, रजनीश कुंवर, ब्रजेश सिंह, मुना यादव, सुनील मिश्रा, विशाल नायक,अनिल शर्मा,प्रदीप शर्मा, हेमंत प्रसाद,संजय प्रसाद,जय बहादुर सिंह, मनोज यादव, जेपी शर्मा, राम जी शर्मा, पवन प्रसाद, अयोध्या यादव, सुजीत सिन्हा, कुश चौहान समेत अन्य मौजूद रहे।
Advertisements