जमशेदपुर : सुरभी संगीत संस्था के द्वारा “एक सुरीली शाम” कार्यक्रम का आयोजन बिष्टुपुर माइकल जॉन ओडोटोरियम में सजा इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सचेतक सन्त्रारूढ दल सह विधायक जुगसलाई मंगल कालिन्दी, विशिष्ट अतिथि आस्तिक महतो, महावीर मुर्मू, नन्दु सरदार मंच पर मौजूद थे. कार्यक्रम ऑरगेनाइज़र नीलम शुक्ला और बबलू पंडित ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि ने सुरभी संगीत संस्था को कार्यक्रम करने की बधाई दी और बबलू पंडित को विशेष रूप से शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ “तेरे नाम का दीवाना” से बबलू पंडित ने किया और शमां बांध दिया, उसके बाद आज पुरानी राहो में” गाकर लोगों के मन को जीत लिया. उसके बाद उमेश शर्मा, दुर्गावती ने गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया, अनवर और सुनैना ने धीरे-धीरे बोल गीत से माहौल को खुशनुमा कर दिया, देव ने इस रंग बदलती दुनिया में गाकर माहौल में संगीत का रस घोल दिया, संजय साहा और गायत्री वर्मा ने मनमोहक प्रस्तुति दी, कार्यक्रम में साज़िदें बिजू सिंकू, शिबूदा, सलिल तिर्कि, अरुण भाषा, बिट्टू भाई जितेश, राजू, ग्लैन ने अच्छा साथ निभाया।
कार्यक्रम में नंद किशोर पंडित, अमर शुक्ला, अनवर हुसैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कार्यक्रम में मंच संचालन के० के० ओझा ने किया. दिवंगत ऑर्गन वादक स्वप्न तिवारी को याद किया गया. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व सांसद सुमन महतो ने किया।