JAMSHEDPUR : बाबा अमरनाथ बर्फ़ानी क़े दर्शन को गए श्री शिव शक्ति परिवार क़े 101 यात्री जत्था क़े साथ आज अपराह्न 12 बजे राजधानी एक्सप्रेस से 15 दिनों की यात्रा क़े बाद टाटानगर पहुंचें। टाटानगर स्टेशन पर परिवार क़े अन्य सदस्यों द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार सम्मान दिया गया जिसमें कैलाशी बबलू, रवि प्रकाश, संजीव श्रीवास्तव, प्रवीण, अन्ना क़े अलावा कैलाशी कमलेश्वरी मेहता ज़ी भी मौजूद रहें। ज्ञात हो बालटाल में प्राकृतिक आपदा क़े कारण 4 दिन फँसने क़े बाद सभी यात्री आज सकुशल टाटा पहुंचें और परिवार वालों क़े साथ स्टेशन पर मिलकर भाव विभोर हो गए।भक्ति,विश्वास और श्रद्धा की अनूठी परीक्षा में सभी भक्तगणों को बाबा बर्फ़ानी ने दर्शन दियें।बालटाल और श्रीनगर से जम्मू निकलवाने में भाजपा क़े विजय रैना ज़ी ने अहम भूमिका निभाई।पवित्र गुफा में श्री शिव शक्ति परिवार ने त्रिशूल व घंटी लगवाएं और यात्रा क़े दरम्यान बाबा बर्फ़ानी क़े दर्शन क़े अलावा माँ वैष्णव देवी, शिवखोरी, प्राचीन शिव गुफा आदि क़े भी दर्शन किये।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
AMATNATH-YATRA : अमरनाथ यात्रा से शिव शक्ति परिवार क़े सभी भक्त सुरक्षित पहुंचे टाटानगर…
Advertisements