जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव अंसार खान के नेतृत्व में कपाली सरायकेला क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत कार्यपालक अभियंता चांडिल खरसावां ऑफिस में जाकर ज्ञापन सौंपा। चांडिल बिजली ऑफिस में सह कार्यपालक के गैर हाजरी में बिजली विभाग के पदाधिकारी राजेंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा। एसडीओ बिजली विभाग के अजय कुमार को अंसार खान ने बताया नगर परिषद कपाली फॉरेस्ट के बगल में डैमडूबी क्षेत्र में बिजली के पोल लगे हुए नहीं हैं वहां के बस्तीवासियों ने बांसों को गाड़ कर घरों में कनेक्शन ले रखे हैं जिससे वहां कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है। अंसार खान ने कहा उस क्षेत्र में (13)बिजली पोल की आवश्यकता है। एसडीओ ने कहा मुनेश सिंह को भेजकर सर्वे कराकर बिजली पोल लगवा दिया जाएगा। आज प्रीति मंडल में सरफराज खान, मोहम्मद राशिद अंसारी, आदिल खान, मंसूर आलम, मोहम्मद कादिर, मोहम्मद तनवीर आदि मौजूद थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
What's Hot
कपाली की बिजली समस्या को लेकर अंसार खान ने बिजली विभाग के पदाधिकारी राजेंद्र शर्मा को सौंपा ज्ञापन
Advertisements