जमशेदपुर : बोड़ाम प्रखण्ड के आंधारझोर में आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) की महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम बोड़ाम प्रखण्ड में संगठन का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से नरसिंह रुहिदास जी को बोड़ाम प्रखण्ड अध्यक्ष, दुलाल रूहिदास को आज़ाद समाज पार्टी युवा मोर्चा का बोड़ाम प्रखण्ड अध्यक्ष और राजाराम रुहिदास को आज़ाद समाज पार्टी युवा मोर्चा का बोड़ाम प्रखण्ड उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। तदोपरांत आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव आकाश मुखी ने बोड़ाम प्रखण्ड जिसकी आबादी 2011 के जनगणना के अनुसार लगभग सत्तर हजार थी वहां अबतक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) स्थापित नहीं किए जाने के विरुद्ध रोष व्यक्त करते हुए जल्द ही बोड़ाम प्रखण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) स्थापित करने की मांग को लेकर आज़ाद समाज पार्टी द्वारा आंदोलन करने की बात कही। वहीं इस मौके पर आज़ाद समाज पार्टी युवा मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष मजहर खान, आज़ाद समाज पार्टी युवा मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला महासचिव जिब्रान आजाद, मेघनाथ रूहिदास, हेमंता रुहिदास, नरेन रूहिदास, मनोहर रूहिदास, सलील रूहिदास बिनोद रूहिदास आदि मौजूद थे।
Advertisements