जमशेदपुर : भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा के तत्वावधान में जिला एसएसपी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना एवं विभिन्न अन्य थाना क्षेत्रों के अंतर्गत संचालित हो रहे अवैध स्क्रैप टाल, तेल कटिंग एवं अन्य गैरकनूनी गतिविधियों का संचालन बंद करने तथा इसका संरक्षण प्रदान करने वाले नेताओं और इसमें संलिप्त अधिकारियों पर कारवाई करने की माँग की गई. धरना-प्रदर्शन की अगुवाई भाजमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने की. धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाजमो केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, महासचिव आशिष शितल मुंडा शामिल हुए. इस दौरान जमशेदपुर महानगर के विभिन्न मंडल क्षेत्रों से हजारो की संख्या में युवा शामिल हुए और अवैध कारोबार के खिलाफ जोरदार हुंकार भरा. धरना-प्रदर्शन के उपरांत भाजमो नेताओं ने इस संबंध में एक ज्ञापन जिला एसएसपी को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया की जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना के अधिकारियों की मिली भगत से अवैध स्क्रैप टाल, तेल कटिंग, बालु चोरी, सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री, चोरी-छिनतई आदि अवैध गतिविधियाँ धड़ले से संचालित हो रही हैं. जिसमें से बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध स्क्रैप टाल का संचालन और तेल कटिंग का कार्य व्यापक स्तर संचालित हो रहा है. इन गतिविधियों का संचालन थाना के प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारियों की संलिप्ता और किसी बड़े नेता के संरक्षण में हो रहा है।
बर्मामाइंस में अवैध स्क्रैप के कई टाल चल रहे हैं. वहाँ स्थित भारत पेट्रोलियम के डिपो से बाहर निकलने वाले कंटेनरों से तेल चुराने (तेल कटिंग करने) का काम काफी दिनों से चल रहा है. तेल की चोरी करने वाले टैंकरों से पेट्रोल-डीजल निकालते हैं और वहाँ खड़े छोटे छोटे टैंकरों के माध्यम से इसकी बिक्री करके लाखों का मुनाफा कमाते हैं. अवैध टैंकर खुले मैदान में खड़े हैं किन्तु पुलिस की नजर उनपर नहीं पड़ती।
बर्मामाईंस क्षेत्र में उपर्युक्त गैरकानूनी गतिविधियों के बारे में थाना प्रभारी से काफी बार शिकायत की गयी और सूचना दी गयी परन्तु उन्होंने इस बारे में अनभिज्ञता व्यक्त किया और इससे इंकार किया, जबकि एक अवैध स्क्रैप टाल तो बर्मामाइंस थाना के ठीक 50 मीटर की दूरी पर संचालित हो रहा है। जगह जगह से चोरी हो रही मोटरसाईकिल, कार आदि इन अवैध स्क्रैप टाल में खपा दिए जा रहे हैं। इसी तरह तेल के टैंकरों से तेल की कटिंग होने के कारण पेट्रोल पम्पों को भी कम मात्रा में पेट्रोल या डीजल की आपूर्ति हो रही है।
इन गैरकानूनी कार्यों के संचालन में किसी बड़े नेता का संरक्षण और पुलिस अधिकारियों की संलिप्तता है। इसका संरक्षण प्रदान करने वाले नेताओं और इसमें संलिप्त अधिकारियों की पहचान कर उनपर कारवाई करने की आवश्यकता है, ताकि इन अवैध और गैरकानूनी गतिविधियों का संचालन बंद हो सके।
हमारी माँग है कि उपर्युक्त गैरकानूनी गतिविधियों का संरक्षण करने वालों और संलिप्त अधिकारियों की पहचान कर इनपर कारवाई करवायें और इन अवैध गतिविधियों का संचालन पूरी तरह से बंद करवाए। यदि इनपर कारवाई नहीं होती है तो आगे हम कड़ा और आक्रोशित विरोध प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाजमो जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन, विकास गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद, काशीनाथ प्रधान, दुर्गा राव, आजाद गिरी, हरिदयाल राय, राजकुमार सिंह, दुर्गेश सिंह, विशाल सिंह, रवि कुमार, चंदन कुमार, अमित राम, अजय रजक, हरेराम सिंह, सुधीर सिंह, विजय सिंह, शंकर कर्मकार, जयप्रकाश सिंह, विनोद यादव, प्रेम सक्सेना, असीम पाठक, अनिकेत सावरकर, शेषनाथ पाठक, दीपु ओझा, अनंत ठाकुर, नवीन कुमार, अमर चंद्र झा, विजय सिंह, काकोली मुखर्जी, रंजीता राय, सरिता पटेल, पिंकी विश्वास, लाल बाबु, राघवेंद्र प्रताप सिंह, गोल्डन पांडेय, नंदिता गगराई, बबलू सिंह, किशोर सिंह, विजय लक्ष्मी, संजीव कामत, शमशेर, इंदु शेखर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।