जमशेदपुर : सोमवार को एनआइटी जमशेदपुर में एक साथ 13 छात्र कोरोना संक्रमित मिले। 100 छात्रों की जांच में 13 छात्र संक्रमित पाए गए। इसमें से तीन छात्रों की स्थिति को देखते हुए टीएमएच में दाखिल कराया गया है। बताया जा रहा है कि सारे छात्र बीटेक प्रथम वर्ष के है। इस कारण इन छात्रों के लिए हास्टल के वार्डन ने निर्देश जारी किया है। प्रबंधन ने बीटेक प्रथम वर्ष की तीन दिन की कक्षाएं स्थागित कर दी है। कई छात्र अपने घर लौट रहे हैं। छात्रों को मास्क पहनकर व कोविड गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश फिर से जारी किया गया है।
वार्डन की ओर से छात्रों को निर्देश दिया गया है कि वे बाहर न जाएं तथा अन्य छात्रों के हास्टल में भी न जाए। मेस से खाना कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए ही ले। किसी भी आपात परिस्थिति तथा कोविड संक्रमण रोगों के सिमटम मिलने पर संस्थान के एंबुलेंस व हेल्थ सेंटर से संपर्क कर चिकित्सकों से सलाह लेने को कहा गया है। हास्टल वन के छात्रों को हास्टल के में शिफ्ट किए जाने की सूचना भी वार्डन की ओर से दी गई है। इसके लिए छात्रों के कमरे के आवंटन की सूची भी नोटिस बोर्ड पर चस्पाएं जाने की बात कही है। इस नोटिस के छात्रों के बीच सर्व होते ही छात्रों ने अभिभावकों को फोन कर दिया। अभिभावकों के कई फाेन भी अखबारों के दफ्तरों में आने लगे। एनआइटी के प्रवक्ता को फोन करने पर कहा कि इस संबंध में बाद में बात करेंगे अभी वे मीटिंग में है, लेकिन वार्डन की नोटिस से स्थिति स्पष्ट हो गई है कि संस्थान के कई छात्र कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस संबंध में एनआइटी की बैठक चल रही है।मंगलवार को भी एनआईटी के छात्रों की जांच की जाएगी। अगर कोरोना के मामले बढ़े तो एनआइटी को सील भी किया जा सकता है।
जाने एनआइटी में कैसे फैला कोरोना…
एनआइटी का एक छात्र कोरोना पाजिटिव होकर जमशेदपुर से एनआइटी परिसर लौटा था। उक्त छात्र के संपर्क में जितने भी छात्र आए थे सभी की जांच कराई गई, जिसमें 13 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है।एनआइटी के अन्य छात्रों को दूरी बनाकर रहने के लिए निर्देश दिया गया है। वहीं मास्क पहनकर रखना अनिवार्य कर दिया गया है।