जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित बजरंग नगर पहाड़ी पर शनिवार देर रात जुआ अड्डा में पुलिस ने छापामारी की. बताया जा रहा है कि इस छापामारी के दौरान पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस के साथ मारपीट धक्का मुक्की और गाली गलौज भी लोगों ने किया. इस घटना में पुलिसवालों को आंशिक तौर पर चोटें आयी है. काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने छापामारी कर कुल 7 लोगों की पकड़कर थाना ले गई. जबकि 19 लोगों के खिलाफ एफआइआर दायर किया गया है. इसमें महिलाएं भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक, महिलाओं ने सबसे ज्यादा हमला किया जिस कारण उनके खिलाफ यह केस दायर किया गया है।
छापामारी दल में गोलमुरी थाना प्रभारी राजीव रंजन समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, जिनको चोट आई है. गिरफ्तार लोगों में गोलमुरी गाढ़ाबासा सेंटर निवासी त्रिलोक सिंह, मथुरा बगान निवासी मनोज कुमार यादव, विक्रम कुमार, मुकेश कुमार सिंह, बीर सिंह, सविंदर सिंह उर्फ मोटू और राजकुमार अग्रवाल शामिल है।
इस मामले में गाढ़ाबासा निवासी त्रिलोक सिंह, मथुरा बगान निवासी मनोज कुमार यादव, विक्रम कुमार, मुकेश कुमार सिंह, वीर सिंह, सविंदर सिंह उर्फ मोटू, रियाज राज, राजकुमार अग्रवाल, सुमित यादव, सर्कस मैदान निवासी शेख काला, बजरंग नगर पहाड़ी निवासी टिल्लू सिंह, पिंटू लाल, अमरजीत सिंह सेठी, रोशनी कौर, सरबजी कौर, दलजीत कौर, अनिता कौर, गोग कौर, कोमल कौर को आरोपी बनाया गया है. कुल 19 लोगों पर केस दायर किया गया है, जिसमें से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से नगद 36545 रुपये, तास, काला रंग का तीन स्पेलेंडर और एक्टिवा को जब्त किया गया है. पुलिस फरार लोगों की तलाश कर रही है।
Advertisements