जमशेदपुर : सरायकेला जिले के चांडिल थाना अंतर्गत जमशेदपुर से सटे पारडीह काली मंदिर के महंत सह जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रयागराज के कुंभ मेले के प्रवक्ता विद्यानंद सरस्वती कों आसामाजिक तत्व के लोगों द्वारा धमकी दी गई, जहां देर रात मंदिर परिषद के अंदर आसामाजिक तत्व के लोग घुसकर मंदिर के तमाम कमरों को खंगाला और पुजारी को खोजने का प्रयास किया गया, हालांकि पुजारी दूसरे कमरे में सोए हुए थे।
जिसके चलते आसामाजिक तत्व के लोग के मंसूबों पर पानी फिर गया. वहीं पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, ये खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गया. महंत ने चांडिल थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई, साथ ही मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, पूरे मंदिर में जाल और नेट लगाया जा रहा है, वहीं 18 सीसीटीवी कैमरे के साथ अन्य और आठ कैमरे लगाए जा रहे हैं, लगातार झारखंड में अपराधियों द्वारा मंदिर और पुजारी को टारगेट किया जा रहा है, फिलहाल सरायकेला पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।