जमशेदपुर : शहर के साकची थाना क्षेत्र स्थित महाराणा प्रताप चौक के पास रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार युवक को बुरी तरह कुचल दिया। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
देखें video : https://www.facebook.com/share/v/16ek7WwMKU/
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार काफी तेज रफ्तार में साकची की ओर से आ रही थी। जैसे ही वह महाराणा प्रताप चौक के पास पहुंची, सामने से जा रहे बाइक सवार को सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दूर जाकर गिरा और सड़क पर तड़पने लगा। वहीं, कार सवार बिना रुके मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि फरार कार चालक की पहचान की जा सके।
घटना का वीडियो लोकतंत्र सवेरा को हाथ लगा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कार किस तरह लापरवाही पूर्वक तेज गति से भागती हुई नजर आ रही है। वीडियो में कार का रंग और नंबर प्लेट पूरा साफ साफ दिखाई दे रहा है, जिससे जांच में मदद मिलने की संभावना है।
पुलिस ने बताया कि घायल युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन उसकी उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच मानी जा रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
देखें वीडियो : कैसे भाग रहा है कार चालक, लोगों को रौंदने के बाद भी नहीं थमा उसका वाहन। जमशेदपुरवासियों से अपील है कि इस तरह की घटनाओं में मदद के लिए तुरंत पुलिस को सूचित करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
