जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र अन्तर्गत बालीगुमा में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने तीन महिलाओं को मारपीट कर जख्मी कर दिया। घायलों में मोनिका एक्का, जयंती एक्का और निकिता एक्का शामिल है। तीनों घायल महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां इमरजेंसी में इनका इलाज चल रहा है। मोनिका एक्का ने बताया कि अपनी जमीन पर वह 50 साल से खेती करती चली आ रही हैं। अब इस पर दबंग लोग कब्जा करना चाहते हैं और खेती करने से रोकते हैं। इस मामले की शिकायत एमजीएम थाना पुलिस से कुछ दिन पहले की गई थी। एसएसपी ऑफिस जाकर भी शिकायत की गई थी। लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बुधवार को दबंग उनके घर पर चढ़ आए और गाली गलौज कर घर में घुसकर तीनों महिलाओं के साथ मारपीट की। तीनों महिलाओं का कहना है की पुलिस इस मामले में उनकी मदद करे वरना दबंग उनके खेत कब्जा कर लेंगे।
Advertisements