जमशेदपुर : मुसाबनी के भदिया में आज़ाद समाज पार्टी (का०) ज़िला टीम के द्वारा आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी, दलित, पिछड़े और मुसलमानो उपस्थित हुए, प्रोग्राम में मुख्य रूप से आज़ाद समाज पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी, भीम आर्मी के प्रदेश उपाद्यक्ष आकाश मुखी, आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तारिणी सेन मांझी, भीम आर्मी पश्चिम सिंहभीम के जिला अध्यक्ष बिपलव तांती, नईम खान, शकील खान, मुहम्मद गुलाम आदि उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश मुखी ने कहा कि झारखंड में आदिवासियों, दलितो, मुसलमानो और पिछड़ों पर अत्याचार जस की तस है, हेमन्त सरकार ने 4 साल गुजर जाने की बाद भी जनता के हित में कुछ नही किया, ग़रीबी, बेरोज़गारी, भुखमरी, नफरत में कोई कमी नही आई है, आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तारिणी सेन मांझी ने कहा कि झारखंड में सरकार तो आदिवासी की है पर यहाँ के आदिवासी आज भी अपने मान, सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रहे हैं।
आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी ने कहा कि lझारखंड को बने 23 साल हो गए पर झारखंड के आदिवासी, दलित, पिछड़े, ईसाई और मुसलमानो की स्थिति में कोई बदलाव नही आया, सरकार कहने को तो सेक्युलर है पर सेकुलरिज्म इनके बर्ताव में दिखता नही, प्रदेश के दलित आदिवासी, पिछड़े, मुसलमान और आज भी यहां शिक्षा, रोज़गार और सुरक्षा से वंचित है, झारखंड में पुछले दिनों रामगढ़ में शमशाद अंसारी को मोब लीनचिग का शिकार होना पड़ा और उसकी मृत्यु हो गई, इस घटना को सरकार दबाने की कोशिश कर रही है।
इतने मोब लीनचिंग की घटना के बावजूद सरकार ने मोब लीनचिंग कानून अब तक पास नही किया।
भाजपा का डर दिखा कर मुसलमानो से वोट लेने वाली कांग्रेस – झामुमो की सरकार, मोब लीनचिग पर मौन क्यों है, इसका क्या कारण है, इनके सारे वादे झूठे निकले, आज़ाद समाज पार्टी झारखंड ने एक ईमानदार राजनैतिक विकल्प देगी और प्रदेश के शोषित वंचित समाज के हक़ और अधिकार की लड़ाई लड़ेगी। कार्यक्रम का संचालन मुहम्मद ग़ुलाम और शकील खान ने किया।