जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी कि मानगो फ्लाईओवर का निर्माण कार्य से प्रारंभ हो गया. उन्होंने कहा कि ये जीत जमशेदपुर की जनता की जीत हैं और उन सभी विरोधियों के गाल पर थप्पड़ हैं जिन्होंने हर संभव प्रयास किया कि इस निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो सके।
उन्होंने बताया कि मैंने जमशेदपुर खास कर मानगो की जनता को ये समर्पित करता हूँ और यकीन दिलाता हूँ कि हर वो वायदा जो मैंने आपसे किया हैं वो पूरा करूंगा, बस अपना प्यार, विश्वास और आशीर्वाद मुझपे बनाये रखें।
गौरतलब है कि यह फ्लाई ओवर मंत्री बन्ना गुप्ता का ड्रीम प्रोजेक्ट है और उन्होंने चुनाव के समय जमशेदपुर की जनता से वायदा किया था कि मानगो को जाम मुक्त बनाएंगे साथ ही सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए विशेष प्रयास करेंगे!
मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रयास से ही मानगो में स्वर्णरेखा नदी के ऊपर 252 करोड़ रूपये की लागत से फ्लाईओवर निर्माण का कार्य होगा जिसे गुजरात की दिनेश चंद्र अग्रवाल और इब्रा इस्कॉन की जॉइंट वेंचर कंपनी बनाएगी जिसकी लम्बाई 3.4 किलोमीटर होगा और 18 महीने के कार्यकाल में ये पूरा होगा।
Advertisements