धर्मेंद्र बने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, कृष सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, चाणक्य को मिला मैन आफ द मैच का सम्मान
लोकतंत्र सवेरा, जमशेदपुर : साकची ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दैनिक जागरण के तत्वावधान में आर्मरी ग्राउंड में संपन्न हुई जागरण प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में साकची ने स्टेशन को 16 रनों से मात दे दी।
छह-छह ओवर के फाइनल मुकाबले में साकची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए। चाणक्य ने चार छक्का व एक चौके की मदद से 33 रन की आतिशी पारी खेली। अजय ने 12 व शक्ति कुमार ने आठ रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी स्टेशन की टीम 45 रन ही बना पाई। धर्मेंद्र ने 20 व विशाल ने 27 रन बनाए। कृष ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए चार विकेट अपनी झोली में डाले।
स्टेशन सेंटर के धर्मेंद्र को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, कृष को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज व साकची सेंटर के चाणक्य को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह के विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील कारपोरेट कम्युनिकेशंस की हेड रुना राजीव कुमार ने दैनिक जागरण की सराहना करते हुए कहा कि कर्मयोगियों को प्रोत्साहित करना बड़ा काम है। यह ऐसे लोग हैं, जो अहले सुबह से ही मेहनत करते हैं। दूर से हमें पता नहीं चलता कि इनका काम कितना कठिन व चुनौतीपूर्ण है। सुबह उठते ही हम अखबार हाथ में उठाते हैं। घरों के दरवाजे तक अखबार पहुंचाना इन कर्मयोगियों का ही काम है। उनके समर्पण भावना की सराहना करनी चाहिए।
उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि अगली बार से ऐसे आयोजनों में महिला कर्मयोगियों को भी शामिल किया जाए। मुख्य अतिथि जमशेदपुर एफसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मुकुल विनायक चौधरी ने कहा कि खेल ही ऐसा माध्यम हैं, जो जीवन में सकारात्मकता लाता है। उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि किस तरह मुंबई में विज्ञापन एजेंसी के साथ काम करते हुए चुनौतियों का सामना किया। मुकुल ने कर्मयोगियों की जीवटता को सलाम करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन हमेशा होना चाहिए। जरूरी नहीं सिर्फ क्रिकेट ही हो। आप कोई भी खेल खेल सकते हैं। टाटा स्टील ऐसे कर्मयोगियों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।
झारखंड वितरक समाज के प्रांतीय अध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह ने कहा कि दैनिक जागरण का यह पहल काफी सराहनीय है। जहां अन्य अखबार वितरकों के मामले में कटौती कर रहा है, वहीं जागरण समय-समय पर कर्मयोगियों की उन्नति की दिशा में कार्य कर रहा है। हाल ही में दैनिक जागरण ने कर्मयोगियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया था। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि रोटरी क्लब की अध्यक्ष सतनाम कपूला व सचिव मांगीलाल चावला के अलावा कांग्रेसी नेता ऊषा सिंह भी मौजूद थी। मांगीलाल व सतनाम कपूला ने कहा कि दैनिक जागरण के साथ मिलकर रोटरी क्लब आफ जमशेदपुर कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दैनिक जागरण के साथ रोटरी क्लब भी कर्मयोगियों की मदद को हमेशा खड़ा रहेगा। कांग्रेस नेता ऊषा सिंह ने भी दैनिक जागरण की पहल की सराहना ही। समापन समारोह में दैनिक जागरण के सहायक प्रबंधक दिलावर साहू, उप मुख्य संपादक उत्तम नाथ पाठक, प्रसार प्रबंधक राहुल रंजन सहित अन्य मौजूद थे।