जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के।कपाली ओपी क्षेत्र के खड़ीयाकोचा में सोमवार रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। बदमाशों ने मानगो आजाद नगर थाना क्षेत्र के जाकिर नगर रोड नंबर-1 निवासी 30 वर्षीय मुजाहिद हुसैन अंसारी पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक पहले मुजाहिद से छिनतई की कोशिश की गई। विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर तेजधार चाइना चापड़ से वार कर दिया। इस हमले में उसके कानपट्टी के नीचे गंभीर चोट लगी और वह खून से लथपथ हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायल मुजाहिद को उठाकर MGM अस्पताल के गए जहां उसका इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी 20 वर्षीय अब्दुल रेहान, निवासी आजाद नगर रोड नंबर-15 को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अन्य दो आरोपी मोहम्मद अयान और मोहम्मद अमन की भी पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश में छापेमारी जारी है। अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही हैं।



