जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के चुना शाह बाबा मजार के पास हुए विवाद में होटल संचालक आदम खान उर्फ बिल्ला पर छोटू नामक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। लोगों ने बीच-बचाव कर आदम खान को छोटू के चंगुल से बचाया और उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। यहां उसका इलाज चल रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद छोटू फरार हो गया है। आदम के शरीर पर तीन जगह चाकू से वार किए गए हैं। उसके छाती, कंधे और हाथ में चोट है। आदम ने बताया कि छोटू उसके होटल पर खाना खाने आया था और उसकी चप्पल बदल गई थी। इसी को लेकर उसने विवाद शुरु कर दिया और हाथापाई करने लगा। इसी बीच चाकू निकालकर वार कर दिया।
Advertisements