जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो संकोसाई इलाके मे चोरों का दहशत सर चढ़ कर बोल रहा है, जहाँ कल चोरों ने एक बंद घर मे चोरी के घटना को अंजाम दिया था वहीँ अब घरों से बिजली के तार की चोरी हो गई.
Advertisements

पुरे संकोसाई के विभिन्न इलाकों के लगभग 15 घरों से बिजली के खम्बो मे लगे कॉपर के तारों की चोरी यहाँ हुई है, चोर के द्वारा देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया है, बताया जाता है की ये तार काफ़ी मेहेंगे है और स्थानीय अब चोरी की बढ़ती घटनाओं से आतंकित है, सुचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहँची और जाँच की, हालांकि उन्होंने मीडिया के समक्ष कोई बयान अभी नहीं दिया है, स्थानियों के अनुसार एक स्थानीय नशेड़ी के द्वारा ही यह चोरी की गई है।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

