जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो संकोसाई इलाके मे चोरों का दहशत सर चढ़ कर बोल रहा है, जहाँ कल चोरों ने एक बंद घर मे चोरी के घटना को अंजाम दिया था वहीँ अब घरों से बिजली के तार की चोरी हो गई.
पुरे संकोसाई के विभिन्न इलाकों के लगभग 15 घरों से बिजली के खम्बो मे लगे कॉपर के तारों की चोरी यहाँ हुई है, चोर के द्वारा देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया है, बताया जाता है की ये तार काफ़ी मेहेंगे है और स्थानीय अब चोरी की बढ़ती घटनाओं से आतंकित है, सुचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहँची और जाँच की, हालांकि उन्होंने मीडिया के समक्ष कोई बयान अभी नहीं दिया है, स्थानियों के अनुसार एक स्थानीय नशेड़ी के द्वारा ही यह चोरी की गई है।
Advertisements