जमशेदपुर : ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा एमजीएम अस्पताल में रह रहे मरीज के अभिभावक,अटेंडर एवं 515 जरूरतमंद लोगों के बीच मुख्य अतिथि के तौर पर हाजी गुलाम फारूक के हाथों फ्रूट केक एवं ब्रेड का वितरण किया गया। हाजी गुलाम फारूक ने बताया के वो गल्फ में काम करते है और सोशल मीडिया के जरिया वो हमेशा ट्रस्ट के कार्यों के बारे में देखा करते थे और उनको भी ये चाहत थी के वो भी एक दिन ऐसे कार्यों में आगे बढ़े ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के बारे में उन्होंने बताया के ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा पिछले कई वर्षों से लगातार भोजन वितरण किया जा रहा है जो काफी सराहनीय है और एक मिसाल और पुण्य का काम है मैं भी संस्था के साथ मिल कर सेवा करूंगा।
वितरण समारोह में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, मोइनुद्दीन अंसारी, हाजी अयूब अली, रिजवानुज़ जमा, मोहम्मद सिद्दीकी अली, संतोष कुमार, मास्टर खुर्शीद अहमद खान, हिंद आईटीआई के डायरेक्टर ताहिर हुसैन, जमशेद अली, मोहम्मद शेरू, नूर आलम, आजादनगर थाना पीस कमिटी के सदस्य अफताब आलम मुख्य रूप से उपस्थित होकर भोजन वितरण में अपना योगदान दिया।अतिथि हाजी गुलाम फारूक ने खुद को इस वितरण समारोह का हिस्सा बन कर गर्वमणित महसूस किया और इसके लिए ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की पूरी टीम का धन्यवाद किया।
Advertisements