जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास को एक बार फिर भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से अपनी टीम का चुनाव कराया गया. एक बार फिर से रघुवर दास को स्थान मिलने से खासकर झारखंड के भाजपाइयों के चेहरे खिल गए हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए रघुवर दास को एक बार फिर से बड़ी जिम्मेवारी दी गयी है. कुल 38 नेताओं को जगह दी गयी है। रघुवर दास को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जमशेदपुर के हिंदू जागरण मंच युवा के जिला अध्यक्ष कौशिक स्वाई ने हर्ष जताते हुए कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम रघुवर दास का अहम रोल रहेगा।
Advertisements